शस्त्र और मुकुट पूजन के साथ शुरू हुई मंझनपुर की रामलीला

कौशाम्बी

शस्त्र और मुकुट पूजन के साथ शुरू हुई मंझनपुर की रामलीला,

जनपद मुख्यालय मंझनपुर की अति प्राचीन रामलीला का शुभारंभ रविवार को शस्त्र और मुकुट पूजन के साथ हो गया ,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मुकुंदी लाल और उप जिलाधिकारी मंझनपुर प्रखर उत्तम ने शस्त्र और मुकुट की विधि विधान से पूजा कर रामलीला की शुरुआत की ।मुकुट पूजन के पूर्व फीता काटकर उप जिलाधिकारी ने रामलीला की शुरुआत की ।शस्त्र और मुकुट पूजन मंत्रो द्वारा पुरोहित संजय मिश्रा द्वारा सम्पन्न कराई गई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ केसरवानी उर्फ कल्लू पत्रकार, आनंद कुमार केशरवानी उर्फ अन्नू, आशीष कुमार केशरवानी उर्फ बच्चा, प्रेमचंद चौधरी, मुन्ना कोटेदार मूलचंद मोदनवाल सुशील केशरवानी पत्रकार बाल किशन केशरवानी पूर्व सभासद सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor