टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,दो घायल

कौशाम्बी,

टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,दो घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए।घटना के बाद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहा डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया वही घायलों का इलाज चल रहा है।

घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की एआरटीओ कार्यालय के पास की है जहा शानू (19) पुत्र विजय चौधरी निवासी अशोक नगर थाना करारी अपने दोस्तों विनय कुमार (16) पुत्र सदा शिव और विमलेश (16) पुत्र राम आसरे, दोनों निवासी बदलेपुर थाना करारी, के साथ बाइक से शहजादपुर घूमने जा रहा था। जब तीनों की बाइक एआरटीओ ऑफिस के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि शानू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनय और विमलेश को हल्की चोटें आईं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है।

मृतक के घर में हादसे की खबर से कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor