कौशाम्बी,
दारानगर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ,पुंडरीकाक्षाचार्य वेदांती जी महाराज ने किया मंगलाचरण,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पंचायत दारानगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। प्रसिद्ध कथा वाचक पुंडरीकाक्षाचार्य वेदांती जी महाराज ने कथा के प्रथम दिन श्रीमद्भागवत महात्म्य के माध्यम से मंगलाचरण की कथा का श्रवण कराया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और कथा वाचक के मधुर वचनों का रसपान किया।कथा श्रवण के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा और उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।
इस अवसर पर आयोजक मुख्य यजमान पूर्व प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार तिवारी, डीजीसी क्रिमिनल एडवोकेट सोमेश्वर कुमार तिवारी, भुनेश्वर तिवारी प्रवक्ता नेशनल इंटर कॉलेज के साथ आयोजक मंडल पवन कुमार तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी,ज्ञानेंद्र कुमार तिवारी,नागेंद्र कुमार तिवारी,वैभव तिवारी,पतन अवस्थी ,दीपक मणि,अरविंद मणि,अंबुज त्रिपाठी,सोनू केशरवानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कल के विषय में शिक्षक पवन कुमार तिवारी ने बताया कि कथा में शुकदेव आगमन से कपिलावतार तक की कथा एवं भागवत के विविध प्रसंगों का वाचन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है।








