कौशाम्बी,
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत सिराथू तहसील सभागार में मेगा ऋण कैम्प का किया गया आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत शुक्रवार को तहसील सिराथू सभागार में एक मेगा ऋण कैम्प का आयोजन किया गया।
मेगा ऋण कैम्प में 76 आवेदक उपस्थित हुए,जिनमें सीएम युवा योजनान्तर्गत 18 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति कर 09 आवेदकों का ऋण वितरण की कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजनान्तर्गत 01 आवेदन पत्र स्वीकृत, पी.एम.एफ.एम.ई. योजनान्तर्गत 02 आवेदन पत्र स्वीकृत तथा मत्स्य विभाग के 01 के.सी.सी. आवेदन पत्रों पर स्वीकृत की कार्यवाही की गयी।
मेगा ऋण कैम्प में उपायुक्त उद्योग द्वारा बैंक शाखा प्रबन्धकों के साथ आवेदकों को बैंक स्तर पर ऋण वितरण से सम्बन्धित कार्यवाही के लिए मांगे जाने वाले सभी आवश्यक प्रपत्रों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। यह योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है। सभी आवेदक बैंक शाखा प्रबन्धकों से शीघ्र सम्पर्क कर योजना का लाभ लेकर अपना स्वयं का उद्यम लगायें, जिससे कि अन्य लोगों को भी रोजगार प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर मत्स्य विकास अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहे।








