डीएम ने ग्राम ओसा में करायी क्रॉप कटिंग,किसानों को किया सम्मानित

कौशाम्बी,

डीएम ने ग्राम ओसा में करायी क्रॉप कटिंग,किसानों को किया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार राय ने ग्राम-ओसा के कृषक वीरेन्द्र कुमार तिवारी एवं देवेन्द्र कुमार तिवारी के खेत में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल गेहूंॅ की क्रॉप कटिंग सीसीई एग्री ऐप से करायी। उन्होंने कृषक वीरेन्द्र कुमार तिवारी एवं देवेन्द्र कुमार तिवारी को माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया एवं अपने सामने तौल भी करायी। उन्होंने उपस्थित किसानो को फसल बीमा योजना एवं क्रॉप कटिंग की महत्ता के बारे में जागरूक भी किया।

क्रॉप कटिंग के मानक के अनुसार 43.30 वर्गमीटर क्षेत्रफल की क्रॉप कटिंग कराई गयी, तौल कराने पर गेहॅॅू की उपज 16.425 किग्रा पाई गयी, जिसके अनुसार प्रति हेक्टेयर पैदावार 38 कुन्तल पाया गया।

इस अवसर पर एसडीएम आकाश सिंह, तहसीलदार भूपाल सिंह, नायब तहसीलदार मोबिन अहमद, उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी भूलेख मनोज कुमार मिश्र, एल.आर.सी भूलेख वासुदेव त्रिपाठी, जिला प्रबन्धक फसल बीमा सन्तोष राय, राजस्व निरीक्षक कृष्णदेव त्रिपाठी, राजस्व लेखपाल सौरभ कान्त उपाध्याय तथा गाँव के किसान भाई उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor