डीएम ने की बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड की समीक्षा बैठक ,पुराने एवं छोटे अपराधों के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने की बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड की समीक्षा बैठक ,पुराने एवं छोटे अपराधों के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड की समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा बताया गया कि माह मई में 32 नये मामले आये थे, 17 मामलों का निस्तारण किया जा चुका है, 15 मामले शेष है, जिन पर कार्यवाही की जा रही हैं। थाना कोखराज अन्तर्गत अधिक मामले आ रहे है, इस सम्बन्ध में सम्बन्धित को पत्राचार किये जाने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया। बाल कल्याण समिति की अगली बैठक में सामाजिक अन्वेषण रिपोर्ट एवं विस्तृत सूचनाओं सहित प्रतिभाग किये जाने के निर्देश दिये गये है।

सदस्य किशोर न्याय बोर्ड द्वारा बताया गया माह मई में 12 नये मामले आये थे, 11 मामलों को निस्तारण किया जा चुका है। वर्तमान में कुल 454 मामलें लम्बित है।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुराने एवं छोटे अपराधों के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय एवं जो प्रकरण निस्तारित हो चुके है, उन बच्चों को कौशल विकास का प्रशिक्षण कराया जाय।

उन्होंने कक्षा-09, 10 एवं 11 के विद्यालयों में बाल विवाह, बाल संरक्षण एवं शिक्षा पर जागरूकता शिविर आयोजित कराये जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी को पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दियें।

उन्होंने आकांक्षी एवं गैर आकांक्षी विकास खण्डों में दिनांक 25.06.2025 को नोडल अधिकारियों के माध्यम से बाल संरक्षण समिति की बैठक एवं बैठक से पूर्व दिनांक 20.06.2025 को गूगल जूम मीटिंग के माध्यम से ब्रीफिंग कराये जाने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिये ।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor