कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नवनिर्मित अम्बेडकर पार्क का लोकार्पण एवं बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण,
यूपी के डिप्टी सीएम प्रसाद मौर्य ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजनान्तर्गत नगर पंचायत,सिराथू के वार्ड नंबर-5 में धाता रोड पर रुपए-84 लाख की धनराशि से नवनिर्मित अम्बेडकर पार्क का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व विधायक लाल बहादुर, शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, अध्यक्ष नगर पंचायत सिराथू राजेंद्र कुमार उर्फ भोला यादव, आदर्श नगर पालिका परिषद मंझनपुर वीरेंद्र फौजी एवं डिप्टी सीएम के मीडिया प्रभारी भोले शंकर सहित अन्य गणमान्य लोग तथा डीएम मधुसूदन हुल्गी,एसपी राजेश कुमार एवं सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।








