कौशाम्बी,
भरवारी रेलवे स्टेशन में दंपती के साथ पकड़ी गई दो नाबालिग किशोरिया,घर के बाहर बकरिया चराते हुए नशीला पदार्थ खिलाकर गायब करने का आरोप,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों व पुलिस की सतर्कता से संदिग्ध हालत में दो नाबालिग किशोरियों और एक दंपती को पकड़ा गया है। पकड़े गये चारों को पूछताछ के लिए भरवारी चौकी पुलिस चौकी ले आई है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन का है के जहा मंगलवार की शाम से दो नाबालिग किशोरियां स्टेशन पर बैठी हुई थी। वहीं रात को ही एक दम्पति भी जयपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए बैठे थे। रात लगभग 9 बजे प्रयागराज से कानपुर की ओर जाने के महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन आई पर ट्रेन में भीड़ होने के चलते दम्पति नही चढ़ सके जिसके चलते उन्होंने पूरी रात स्टेशन पर ही काटी। वहीं सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले ग्लोबल मानवाधिकार आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित वैश्य की नजर उन पड़ी तो तत्काल उन्होंने रेलवे पुलिस के साथ साथ स्थानीय पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस चारों संदिग्धों को पूछताछ के लिए चौकी लाई तो नाबालिग किशोरियों ने अपना पता कोखराज के महमदपुर गाँव बताया तो पुलिस ने परिजनों को सूचना दी चौकी पहुंची नाबालिग लड़कियों की मां सुखरानी पत्नी रम्पत चौकी पहुंची और बताया कि ये दोनों मेरी बेटी अंतिमा , अंशिका है। जोकि मंगलवार कि दोपहर से घर से गायब थी। मां ने आशंका जताया कि कोई इन्हें कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर या खिलाकर यहां लाया है।
वहीं संदिग्ध पकड़े गए दम्पति ने अपना नाम दीपू व माया बताया जोकि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलियावा के रहने वाले है। साथ ही दम्पति ने बताया कि वह जयपुर जा रहे थे रात को ट्रेन छूटने के कारण वह स्टेशन परिसर में ही रुके हुए थे। पूरे मामले में भरवारी चौकी पुलिस हकीकत जानने में जुटी हुई है।
इस मामले में चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह का कहना हैं कि दो किशोरिया भरवारी रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है,वही एक दंपत्ति भी रात भर ट्रेन के इंतजार में बैठा हुआ था,सुबह लोगो की सूचना पर सभी चारों लोगों को पुलिस चौकी लाया गया है,पूछताछ की जा रही है,किशोरियों के परिजनों को भी सूचना दी गई है,उनके आने पर ही सही जानकारी मिल सकेगी।