खनन अधिकारी की मिलीभगत से दलेलागंज बालू घाट पर NGT के नियमों को ताक पर रख यमुना में हो रहा बालू का खनन,रात दिन पोकलैंड लगाकर पानी के अंदर से निकाल रहे बालू

कौशाम्बी,

खनन अधिकारी की मिलीभगत से दलेलागंज बालू घाट पर NGT के नियमों को ताक पर रख यमुना में हो रहा बालू का खनन,रात दिन पोकलैंड लगाकर पानी के अंदर से निकाल रहे बालू,

यूपी के कौशाम्बी जिले में खनन अधिकारी की मिलीभगत से दलेलागंज बालू घाट पर NGT के नियमों को ताक पर रख यमुना में बालू का खनन किया जा रहा है,रात दिन पोकलैंड लगाकर पानी के अंदर से बालू निकाला जा रहा है,ठेकेदार खनन विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन कर रहा है।

कौशाम्बी जिले में NGT के सारे नियम दरकिनार कर सीएम की जीरो टॉरलेन्स को ठेंगा दिखाते हुए खनन अधिकारी की मिलीभगत से दलेलागंज बालू घाट पर अवैध खनन किया जा रहा है,रात और दिन दोनों समय पोकलैंड लगाकर पानी के अंदर से बालू निकाला जा रहा है।दलेलागंज यमुना बालू घाट के पट्टाधारक ने खनन के सारे नियम को दरकिनार कर अवैध खनन जारी कर रखा है।बालू घाट पर आधा दर्जन पोकलैंड मशीनो से यमुना की जलधारा में घुसकर दिन रात हो रहे अवैध बालू खनन के वायरल वीडियो से खलबली मची हुई है।

जीपीएस वीडियो वायरल होने के बाद शासन में जिला प्रशासन की किरकिरी हों रही है।आए दिन जिले मे हो रहे खनन के वीडियो वायरल होने के बाद कार्यवाही न होने से खनन अधिकारी की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor