कौशाम्बी,
लोहदा कांड की SIT ने शुरू की जांच,थप्पड़ मारने की घटना को लिखा गया रेप का मुकदमा,एसपी ने एसओ बृजेश करवरिया को किया सस्पेंड,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोहदा गांव में 8 वर्षीय बालिका के साथ रेप की घटना के मामले में दर्ज मुकदमे में SIT ने जांच शुरू कर दी है,SIT ने अपनी जांच में पाया कि घटना में मात्र पीड़िता को आरोपी धुन्नू उर्फ़ सिद्धार्थ द्वारा एक थप्पड़ मारने का मामला था, मुकदमे में धाराएं बढ़ा चढ़ा कर रंजिश वस लिखाया गया था।
तत्कालीन कोतवाली प्रभारी सैनी बृजेश करवरिया द्वारा इस घटना को लेकर गंभीरता नहीं बरती गई और ना ही साक्ष्यों का गहराई से अवलोकन किया गया। उक्त प्रकरण में तत्कालीन कोतवाली प्रभारी सैनी बृजेश करवरिया की लापरवाही मानते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है,तथा ASP राजेश कुमार सिंह को संपूर्ण प्रकरण की जांच सौंप दी गई है।