कौशाम्बी,
रेलवे लाइन पर मिला अज्ञात युवक का शव,नही हुई शिनाख्त
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के परसरा के पास मालगाड़ी के रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक शव मिला तो हड़कंप मच गया,पशुओं को चराने वाले ग्रामीणों ने देखा तो अन्य लोगो को बताया,ग्रामीणों की सूचना पर भरवारी चौकी पुलिस पहुंची और युवक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा के पास से गुजरी मालगाड़ी की रेलवे लाइन का है जहा एक युवक को पड़े हुए पशु चराने वालो ने देखा तो हड़कंप मच गया,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली,पुलिस ने उक्त युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक ने या तो खुद से कोई जहरीली वस्तु निगल लिया है या किसी ने उसे जहरीली वस्तु खिलाकर उससे लूट कर ली हो,बहरहाल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
कोखराज थाना प्रभारी विनोद मौर्य ने बताया कि एक युवक का शव मिला है,उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है,यादि कोई उक्त युवक का परिचित है तो वह कोखराज थाना के CUG नंबर 9454403762 पर संपर्क कर जानकारी ले और दे सकता है।