कौशाम्बी,
सड़क किनारे खेल रहे बच्चे का अपहरण कर भागे कार सवार,पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सड़क किनारे खेल रहे बच्चे ने कार के शीशा में पत्थर मार दिया तो कार सवार बच्चे को कार में भरकर कर भाग निकले,बच्चे के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने घेरा बंदी कर कार सवार को बच्चे समेत पकड़ लिया,बहरहाल दोनों पक्षों ने मामले में समझौता कर लिया।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी की है जहा बीती देर शाम सड़क के किनारे खेल रहे 11 वर्षीय बच्चे का कार सवार अपहरण कर ले जा रहे थे। बच्चे को ले जाते ग्रामीणों ने देखा तो बच्चे के परिजनों को उसकी सूचना दी। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस विभाग में तैनात एक रिश्तेदार से को दे दी, रिश्तेदार पुलिस की सूचना पर पुलिस सतर्क हुई और कोखराज थाना व भरवारी चौकी पुलिस ने रोही बाइपास के पास से कार सहित बच्चे को बरामद कर पूछताछ की।
कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड 12 कृष्णा नगर स्थित पांडेयमऊ गाँव निवासी डिल्लू(11) पुत्र मिथलेश सरोज मंगलवार की शाम सड़क के किनारे खेल रहा था। तभी कार में एक पत्थर आकर लग गया,कार सवार ने देखा तो बच्चे को कार में भर लिया और लेकर चले गए। बच्चे को कार से ले जाता देख एक ग्रामीण ने घटना की जानकारी बच्चे के परिजन को दे दी।
आनन फानन में बच्चे के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस विभाग में तैनात एक रिश्तेदार को दी, तो रिश्तेदार की सूचना पर एक्टिव हुई कोखराज थाना पुलिस व भरवारी चौकी पुलिस ने रोही बाइपास के पास से कार सहित बच्चे को बरामद कर लिया और पूछताछ की।
इस मामले में भरवारी चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अपहरण की सूचना सरासर गलत है। बच्चे ने सड़क किनारे खड़ी कार में पत्थर मारकर उसका कांच तोड़ दिया था। उसी के चलते कार सवार व उसके परिजनों में बात विवाद हुआ था। कार सवार उस बच्चे को ले जाकर कार का सीसा बनवाने जा रहे थे। फिलहाल दोनों पक्ष के लोगों में सुलह समझौता हो गया है ।