चलती हुई गाड़ी से युवक को झाड़ियों में फेंका,ग्रामीणों ने थार सवारों को दौड़ाया,पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती

कौशाम्बी,

चलती हुई गाड़ी से युवक को झाड़ियों में फेंका,ग्रामीणों ने थार सवारों को दौड़ाया,पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर गाड़ी से लाकर एक युवक गंभीर हालत में झाड़ियों में फेंक दिया।वहीं खेतों में जानवर चरा रहे कुछ चरवाहों ने जब गाड़ी से युवक को फेंक कर भागते देखा तो घटना की जानकारी हर्रायपुर चौकी पुलिस को दी।

लोगों की सुचना पर पहुंची हर्रायपुर चौकी पुलिस ने झाड़ियों में पड़े युवक को एम्बुलेंस के माध्यम से आलम चंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हातल नाजुक होने पर उसे प्रयागराज एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। झाड़ियों में पड़े घायल युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है।

चौकी प्रभारी हर्रायपुर का कहना है कि झाड़ियों में मिले युवक को अंदरूनी चोटें है। फिलहाल उसके बेहोश होने के कारण नाम व पता नहीं मिल पाया है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पता लगाया जा रहा है कि वास्तविक घटना किस वाहन से हुई है और किसने इस व्यक्ति को झाड़ियों में फेंका है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor