कौशाम्बी
प्रयागराज की महिला के साथ कार में हुआ गैंगरेप, प्लाट दिखाने का हवाला देकर सिविल लाइन इलाके से महिला को बुलाकर ले गए थे दो युवक, गैंगरेप कर बेहोशी की हालत में पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर तिराहे पर छोड़कर फरार हो गए कथित प्लाटर।महिला की शिकायत पर पुलिस मामले दर्ज कर जांच में जुटी।