कौशाम्बी
टाइनी शाखा दारानगर के संचालक ने बड़े पैमाने पर गरीबों के खाते में धांधली की है।दारानगर निवासी विजय मिश्र पुत्र अजय मिश्र को बैंक आफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी मिली थी।विजय ने दारानगर में स्थित बीओबी की शाखा के बगल में अपना केंद्र खोल रखा था।दो साल के भीतर विजय ने दर्जनों खाताधारकों की आंख में धूल झोंक कर लाखों रुपये पार कर दिये है।इसी मामले में आज नाराज दर्जनों महिला ग्राहकों ने बैंक के बाहर प्रदर्शन किया