कौशाम्बी,
भरवारी में चौपाल लगाकर चायल विधायक पूजा पाल ने सुनी जनसमस्याएं,मनमाने हाउस टैक्स,रेलवे पर ब्रिज सहित जनसमस्याओं का छाया रहा मुद्दा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में चौपाल लगाकर चायल विधायक पूजा पाल ने जनसमस्याएं सुनी,इस चौपाल में नगर पालिका परिषद में लगाए गए मनमाने हाउस टैक्स,रेलवे पर ओवरब्रिज/अंडर पास ब्रिज सहित जनसमस्याओं का मुद्दा छाया रहा।
चायल विधायक पूजा पाल ने नगर पालिका परिषद भरवारी के नया बाजार मोहल्ले में जनता दरबार लगाया, उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र के लोगों से उनकी समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए भरोसा दिलाया।इस दौरान लोगो ने भरवारी में जाम की समस्या,रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज/अंडरपास ब्रिज बनाए जाने,कस्बे में एक सरकारी अस्पताल के निर्माण और नगर पालिका क्षेत्र में लगाए गए मनमाने हाउस टैक्स के बारे में बताया और जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं के निस्तारण एक लिए कहा,जिसपर विधायक पूजा पाल ने लोगो को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द इसके लिए वह उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगी।
इस दौरान नगर पालिका परिषद के सभासद शानू कुशवाहा,सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता,सभासद प्रतिनिधि मनीष कुशवाहा ने नगर पालिका में जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं किए जाने और निर्माण कार्यों में 40 प्रतिशत कमीशनबाजी के चलते घटिया निर्माण किए जाने सहित कई समस्याओं से अवगत कराया।जिसपर उन्होंने मुख्यमंत्री से इस सम्बन्ध में बात करने का आश्वाशन दिया है।
इस दौरान भाजपा नेत्री ज्योति केसरवानी,जन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद केसरवानी,नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी,महामंत्री मुकेश केसरवानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।