कौशाम्बी,
बारिश के चलते ट्रांसफॉर्मर में उतर आया करंट,शौच को जा रहा युवक करेंट की चपेट में आने से झुलसा,हालत नाजुक,प्रयागराज रेफर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बारिश के चलते ट्रांसफॉर्मर से जमीन पर उतरे करेंट की चपेट में आने से शौच को जा था एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से घायल युवक को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के परास गांव की है जहा पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के लोधन का पुरवा निवासी मनराज ( 45) पुत्र पितम्बर शनिवार की शाम को परास गांव में रिश्तेदारी में त्रिपाठी लोधी पिता स्वर्गीय सुखलाल के यहां आया हुआ था। जब गाँव के पास लगे ट्रांसफॉर्मर के बगल से गुजर रहा था,तभी बारिश के चलते ट्रांसफॉर्मर से जमीन में उतरे करेंट की चपेट में आने से उसके कपड़ों में आग लग गयी और वह छिटकर दूर गिरा। अचानक से हुई यह दुर्घटना देखकर मौके पर ग्रामीण दौड़ पड़े और घटना की जानकारी पथरावां चौकी पुलिस को दी और एंबुलेंस को फोन किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के हालत नाजुक होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर युवक के परिजनो को मिली तो वह भी रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए।