कौशाम्बी,
कौशाम्बी में मोहर्रम त्यौहार पर तीन गांव में नहीं उठी ताजिया, जिले में कुल 368 स्थानों पर उठाई गई ताजिया, ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मोहर्रम त्यौहार को लेकर पुलिस और प्रशासन एलर्ट मोड पर है,ताजिया निकाले जाने वाले क्षेत्रों में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई गई है,जो ताजिया को सही सलामत उसके स्थान तक पहुंचा रहे है।
मूरतगंज में सीओ चायल अभिषेक सिंह,एसडीएम आकाश सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ मौजूद है और कशिया पूर्व के रास्ते में भेज दिया गया है,यह ताजिया कशिया में ही दफन की जाएगी।
वही कशिया,शेरगढ़ और पुरवा से उठाई जाने वाली ताजिया पिछले 6 सालों से नहीं उठाई जा रही है और इस साल भी यह ताजिया नहीं उठाई जा रही है,कशिया की ताजिया लगभग 50 फीट की होती है,जो कि पिछले 700 सालों से लगातार उठाया जा रहा था,लेकिन 2019 से यह तीन गांवों की ताजिया उठानी बंद कर दी गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि हमारी ताजिया लगभग 50 फीट की होती है,इससे पहले बिजली की तारो को प्रशासन खोल दिया करता था,जिससे ताजिया गांव से कर्बला तक पहुंच जाती थी,लेकिन 2019 से प्रशासन ने बिजली की तारो को खोलना बंद कर दिया और तभी से ताजिया नहीं उठाई जा रही है। ताजियादारों ने पुलिस प्रशासन और सीएम योगी, पीएम मोदी से पहले की तरह ही अनुमति की मांग की है।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में 368 स्थानों पर ताजिया निकाली गई है,जिन्हें सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है।