कौशाम्बी
जनपद के 4 ब्लॉकों में 5 ग्राम पंचायत के प्रधान प्रत्याशी की मौत के बाद आज पुनः उपचुनाव हो रहा है ,जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 29 तारीख को होने वाले चुनाव को रद्द कर पुनः मतदान करवाया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला प्रशासन व पुलिस के कर्मचारियों द्वारा कोविड नियमों का पालन करवाते हुए शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया चल रही है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में मंझनपुर ब्लॉक के बहादुरपुर ,सिराथू ब्लॉक के रूपनारायणपुर गोरियों और शमशाबाद ,कड़ा ब्लॉक के थुलगुला और चायल ब्लॉक के जलाल पुर शाना प्रधान पद के चार महिला और एक पुरूष उम्मीदवार की मौत हो गई थी। जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने 4 ब्लॉक के 5 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद की चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दी थी इन्हीं ग्राम पंचायतों में पुनः उपचुनाव करवाने के लिए 30 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया करने के उपरांत आज मतदान शुरू हुआ। सुबह से ही लोगों में उत्साह है और लोग कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं ।
क्षेत्राधिकारी सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण का कहना है कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन और माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करवाते हुए शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया शुरू है।