डीएम ने नवजात शिशु को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर की पल्स पोलियो अभियान की शुरुवात

कौशाम्बी,

डीएम ने नवजात शिशु को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर की पल्स पोलियो अभियान की शुरुवात,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने रविवार को प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर प्रथम पर पोलियो बूथ का उद्घाटन किया,डीएम ने नवजात शिशु को पोलियो की खुराख पिलाकर अभियान की शुरुवात की,पोलियो बूथ पर उपस्थित पांच वर्ष तक के पन्द्रह बच्चों पोलियो की दवा पिलाई गई।

इस दौरान डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सभी लोगों से अपने पांच साल।तक के बच्चों को पल्स पोलियो अभियान में सहयोग करते हुए दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सीएमओ  डॉ॰ संजय कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही युनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी सहयोगी संस्थाओ के सदस्य भी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor