सीडीओ ने की जनपद में एक करोड़ से ऊपर लागत वाली परियोजनाओं के कराये जा रहें निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा,दिये आवश्यक निर्देश

कौशाम्बी,

सीडीओ ने की जनपद में एक करोड़ से ऊपर लागत वाली परियोजनाओं के कराये जा रहें निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा,दिये आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने उदयन सभागार में जनपद में एक करोड़ से ऊपर लागत वाली परियोजनाओं के कराये जा रहें निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के साथ की गईं।

बैठक में सीडीओ ने सर्वप्रथम उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 द्वारा पुलिस लाइन में महिलाओं के लिए 100 क्षमता वाले हॉस्टल बैरक निर्माण कार्य, पुलिस लाइन में कर्मचारियों के लिए टाइप-ए एवं टाइप-बी के 01 ब्लॉक (12 आवास) एवं पुलिस लाइन में एक अदद ट्राजिंट हॉस्टल के निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 जल निगम शहरी एवं ग्रामीण द्वारा पानी की सप्लाई के कार्य की प्रगति धीमी पायी गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने पानी सप्लाई के कार्य को तेजी से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें।

सीडीओ ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा की समीक्षा के दौरान मूरतगंज में एकेडमिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास के भवन निर्माण, सरसवा में एकेडमिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास भवन निर्माण की प्रगति बेहद धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मैनपावर बढ़ाकर कार्य को तेजी से पूर्ण कराये जाने क निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने यू0पी0 सिडको द्वारा परसरा बस डिपो एवं जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, भरसवॉ, करारी, कोइलहा एवं ककोढ़ा में ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें।

उन्होंने निर्माण कार्यों में लगे हुए सभी श्रमिकों का श्रमिक पंजीयन कराये जाने के निर्देश दियें, जिससे श्रमिकों को लाभ मिल सकें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं व अन्य अधिकारियां को निर्देशित करते हुए कहा कि जहॉ कहीं पर भी निर्माण कार्यों में श्रमिक कार्य कर रहें हैं या कोई अन्य कार्य कर रहें हैं, उन्हें पंजीकरण सम्बन्धी लाभों के बारे में जानकारी देकर पंजीकृत अवश्य करायें।

इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor