कौशाम्बी,
खबर का असर:नगर पालिका भरवारी प्रशासन ने गाड़ी भेजकर आवारा पशुओं को पहुंचाया गौशाला,हफ्ते भर से पशुओं को एकत्रित कर परेशान थे ग्रामीण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में circle samachar की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है,डीएम के आदेश पर नगर पालिका भरवारी प्रशासन ने गाड़ी भेजकर आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाया,हफ्ते भर से ग्रामीण पशुओं को एकत्रित कर रखे हुए थे और अधिकारियों से कह कह कर थक चुके थे।
ग्रामीणों की समस्या की खबर को आपके अपने circle samachar ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसका संज्ञान लेकर डीएम मधुसूदन हुल्गी ने तत्काल आदेश दिया जिसके बाद नगर पालिका परिषद भरवारी प्रशासन ने गांव में गाड़ी भेजकर आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाया,जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
कोखराज थाना क्षेत्र के उलाचुपुर, जरहुवा समेत कई गांव के ग्रामीणों ने खेती की फसल को नष्ट करने वाले आवारा पशुओं को एक स्थान कर हांक कर एकत्रित कर लिया था,एक हफ्ते से एकत्रित आवारा पशुओं को गौशाला भेजवाने के लिए ग्रामीणों ने बीडीओ से भी विनती की ,ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ ने नगर पालिका भरवारी को पत्र लिखकर पशुओं को गौशाला पहुंचाने का निर्देश दिया था।
ग्रामीणों का आरोप है कि उसके बाद नगर पालिका का वाहन एक बार आया और पशुओं को गौशाला ले गया लेकिन दोबारा नहीं पहुंचा,जिसकी जानकारी लेने पर ईओ राम सिंह ने गाड़ी से अध्यक्ष की होर्डिंग लगाए जाने का हवाला देते हुए वाहन भेजने से मना कर दिया।जिसके बाद ग्रामीण नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी के पास पहुंचे तो उन्होंने ग्रामीणों को नगर पालिका का क्षेत्र न होने का हवाला देते हुए गाड़ी देने से इनकार कर दिया था ।
ग्रामीणों की सूचना पर circle samachar ने उनकी समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया और डीएम मधुसूदन हुल्गी से बात की,जिसके बाद डीएम ने तत्काल ईओ को आदेश दिया और नगर पालिका का वाहन गांव पहुंचा और आवारा पशुओं को पकड़कर गाड़ी से गौशाला पहुंचाया,जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।