कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में मानक विहीन निर्माण कार्य की जांच के लिए टीम पहुंचने से पहले ही ठेकेदार सुबह उठा ले गया खराब गुणवत्ता वाली ईंट,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 11 में चल रहे मानक विहीन सड़क और नाली निर्माण कार्यों की शिकायत वार्ड के सभासद प्रतिनिधि सुनील कुमार ने ईओ से की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर डीएम से शिकायत की थी।डीएम ने सभासद प्रतिनिधि की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे।
डीएम के आदेश के बाद जांच टीम के मानक विहीन निर्माण कार्यों की जांच के लिए पहुंचने से पूर्व ही ठेकेदार सुबह सुबह ही खराब गुणवत्ता वाली ईंट को ट्रैक्टर में भरकर वापस उठा ले गया।जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।