चलती हुई ट्रक ने मारी ब्रेक,पीछे से भिड़ी रोडवेज बस, बस चालक सहित दो दर्जन सवारिया घायल,चालक की हालत नाजुक

कौशाम्बी,

चलती हुई ट्रक ने मारी ब्रेक,पीछे से भिड़ी रोडवेज बस, बस चालक सहित दो दर्जन सवारिया घायल,चालक की हालत नाजुक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नेशनल हाइवे पर चलती हुई कंटेनर ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दी,अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही परिवहन विभाग की फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस कानपुर से प्रयागराज जा रही थी ट्रक में जाकर भिड़ गई,हादसे में बीएस चालक सहित दो दर्जन सवारिया घायल हो गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बस चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सभी को अस्पताल भेजा।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा के पास की है जहा फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही थी तभी अचानक आगे चल रहे कंटेनर ट्रक ने ब्रेक मार दिया,अचानक ब्रेक लगाने से बस चालक अनियंत्रित हो गया और ट्रक में जाकर भिड़ गया,हादसे में बस चालक चंद्रिका प्रसाद मिश्रा (45) स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गया,जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, जबकि लगभग दो दर्जन सवारिया घायल हो गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मूरतगंज PHC भेजा।बस परिचालक सैयद अशफाक हुसैन ने बताया कि बस में कुल 41 सवारी थी जिसमे से 25 सवारियों को चोट आने पर अस्पताल भेजा गया ।बाकी जिन्हें मामूली चोट थी वह दूसरी बस से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए ।मौके पर कोखराज पुलिस व सीओ सिराथू के जी सिंह पहुंचे और हाइवे पर लगे हुए जाम को हटवाया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor