पंचतीर्थों का निर्माण करके भाजपा ने किया है बाबा साहब का सम्मान:धर्मराज मौर्य

कौशाम्बी,

पंचतीर्थों का निर्माण करके भाजपा ने किया है बाबा साहब का सम्मान:धर्मराज मौर्य,

विधानसभा मंझनपुर के सांगठनिक मण्डल कौशाम्बी में संविधान गौरव दिवस पर मण्डल कौशाम्बी की आयोजित कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित किया कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सपनों को कांग्रेस द्वारा अपमानित किया गया, कांग्रेस ने हमेशा से ही बाबा साहब का अपमान किया चाहे संविधान के साथ छेड़छाड़ की बात कहे चाहे उनको चुनाव हराने की बात कहे । ऐसे तमाम मौके पर कभी कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब का अपमान करने में कोई कर कसर नहीं छोड़ा बाबा साहब का सम्मान भाजपा सरकार निरंतर कर रही हैं।

जैसा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंबेडकर पंचतीर्थ भारत में पांच महत्वपूर्ण स्थलों का समूह जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन और कार्यों से जुड़े हुए हैं। इन पंच तीर्थों का विकाश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर किया गया है जो बाबा साहब के आदर्शो और सिद्धांतों को प्रसारित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष जगन्नाथ दिवाकर, महामंत्री मोहित त्रिपाठी आदि पार्टी कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor