कौशाम्बी,
भूमिपूजन कर भाजपा जिलाध्यक्ष ने सचिवालय भवन का किया शिलान्यास,ग्रामीणों को मिलेगी सुविधाएं,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत साढ़ो में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने भूमिपूजन कर सचिवालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को सचिवालय के बारे में बताया कि सचिवालय भवन में ग्राम पंचायत के प्रशासनिक कार्यों का संचालन किया जाता है, जैसे कि ग्राम पंचायत की बैठक निर्णय लेना और विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन ,सचिवालय भवन में ग्राम पंचायत के सभी रिकॉर्ड, जमीन के रिकॉर्ड ,जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे जाते हैं। सचिवालय भवन में सार्वजनिक सेवाएं जैसे की पानी की आपूर्ति सड़कों की मरम्मत और स्वच्छता सेवाएं प्रदान की जाती है, साथ ही सचिवालय भवन में नागरिकों की शिकायत सुनी जाती है और उनका समाधान भी किया जाता है ।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य तूफान यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नागेश दत्त मिश्रा, आशीष केसरवानी, संदीप निर्मल, व तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।