circle samachar की खबर का बड़ा असर,कटैया यमुना घाट पर अवैध खनन मामले में प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाई 

कौशाम्बी,

circle samachar की खबर का बड़ा असर,कटैया यमुना घाट पर अवैध खनन मामले में प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाई ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में circle samachar की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है,कटैया यमुना घाट पर अवैध खनन की खबर चलने के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और प्रशासन ने कार्यवाई की है,प्रशासन ने कार्यवाई करते हुए एक पोकलैंड मशीन और दस डमफर ट्रक को सीज किया है।

मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के कटैया यमुना के बालू घाट का है जहा यमुना नदी के पानी अंदर से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था,जिसकी खबर आपके अपने circle samachar ने प्रमुखता से चलाई जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और खनन अधिकारी ने पुलिस के साथ कटैया घाट पर छापेमारी की,खनन अधिकारी ने छापा मारकर एक पोकलैंड मशीन और दस डमफर को सीज कर दिया है।

वही कौशाम्बी में अवैध खनन को लेकर चली खबर और वायरल हुई वीडियो को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी × पर पोस्ट भी किया था।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor