CDO ने कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय कसिया के आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित का एक दिन का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण देने का दिया निर्देश

कौशाम्बी,

CDO ने कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय कसिया के आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित का एक दिन का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण देने का दिया निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी CDO  डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने शनिवार को कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय, कसिया सिराथू के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वार्डेन अनीता नायक तथा अध्यापिका-निशा त्रिपाठी, माया देवी, शैलजा मिश्रा व नाजनिन एवं लेखाकार प्रदीप कुमार के अनुपस्थित पाये जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिवस का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय।

उन्होंने विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें-कक्षा-6 में 18 छात्रायें, कक्षा-07 में 11 छात्रायें एवं कक्षा-08 में 03 छात्रायें अनुपस्थित थी, परन्तु उपस्थिति पंजिका में छात्राओं की अनुपस्थिति दर्ज न करके रिक्त छोड़े जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देशित किया कि नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।इसी प्रकार 15 व 16 फरवरी 2024 की उपस्थिति में भी ऐसा ही किया गया है।

CDO ने मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया और छात्राओं के साथ बैठकर भोजन की गुणवत्ता की जॉच की, जिसमें प्रथम दृष्टया भोजन की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को र्निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित फर्म को नोटिस निर्गत करते हुए अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor