कौशाम्बी,
सावधान: HDFC बैंक कर्मियों ने ही उड़ा दिए ग्राहक के 60 लाख,मामला दर्ज,ग्राहक ने की बैंक के महाप्रबंधक से शिकायत,
कही आप भी तो बैंक के कर्मचारियों के बहकावे में आकर अपनी जमा पूंजी बैंक में जमा तो नही कर रहे है,सावधान: यूपी के कौशाम्बी जिले में HDFC बैंक कर्मियों ने ही अपने ग्राहक के 60 लाख रुपए उड़ा दिए,ग्राहक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है,ग्राहक ने बैंक के महाप्रबंधक से इसकी शिकायत की है,महाप्रबंधक ने जांच किए जाने की बात कही है।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे का है जहा के सुभाष नगर मोहल्ला निवासी जगदीश कुमार पुत्र स्व. राम प्रसाद ने बताया कि उनका खाता एचडीएफसी बैंक के सिराथू शाखा में है। आरोप है कि बैंक शाखा के एक कर्मचारी ने पिछले दिनों विश्वास में लेकर 60 लाख रुपये खाते में डलवाए। इसके बाद अन्य कर्मचारियों की मदद से धोखाधड़ी कर रकम गायब कर दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस और बैंक महाप्रबंधक से की है।
शाखा प्रबंधक सिराथू वरुण सिंह का कहना है कि मामला पुराना है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज है। जो पहले मैनेजर थे, उनके समय का मामला है। जांच चल रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।