कौशाम्बी
नव वर्ष 2021 के आगमन पर बाबा टीवीएस भरवारी द्वारा जनपद वासियों को बधाई दी गई है। साथ ही नववर्ष के चौथे दिन बाबा टीवीएस के कपिल केसरवानी ने मंझनपुर मुख्यालय में बने वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों को उपहार स्वरूप कम्बल वितरित किया। इस दौरान कम्बल पाकर वृद्ध जनों के चेहरे खिल उठे उठे। वितरण के दौरान बाबा टीवीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित केसरवानी और वृद्धाश्रम के संचालक आलोक राय भी मौजूद रहे।