कौशाम्बी,
वामा सारथी यूपी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पुलिस लाइन में किया गया वृक्षारोपण,
अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक के जी0एस0ओ0 उत्तर प्रदेश के द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में अध्यक्षा वामा सारथी उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कौशाम्बी में वृक्षारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में जनपद कौशाम्बी की वामा सारथी की अध्यक्षा रीना श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन परिसर में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को एकत्र कर एक पेड़ मां के नाम पर लगाए जाने हेतु प्रेरित करते हुये वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण में प्रतीक्षा सिंह पत्नी अभिषेक सिंह ( सी0ओ0 लाइन ) समेत पुलिस लाइन में आवासित पुलिस कर्मियों के परिवार के सदस्यों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया ।
इस कार्यक्रम द्वारा पुलिस लाइन परिसर में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ हरियाली एवं खुशहाली का माहौल विकसित करने का प्रयास किया गया ।