कौशाम्बी
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के शीर्ष नेतृत्व ने कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के व्यापारी गौरव केसरवानी (मोनू) एवम मोहित केसरवानी को युवा व्यापार मंडल कौशाम्बी का जिला महामंत्री घोषित किया है।जैसे ही इसकी सूचना जिले और भरवारी कस्बे में पहुची तो व्यापारियों ने गौरव और मोहित को बधाइयां दी।शीर्ष नेतृत्व द्वारा गौरव और मोहित पर भरोसा जताते हुए पद सौपा है जिसके लिए व्यापारियों ने शीतश नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया है।