पर्यावरण को बचाने के लिए सदर विधायक ने किया पौधरोपण

 

कौशाम्बी

कोरोना काल में आॅक्सीजन की किल्लत से लोगों को गुजरना पड़ा था। जिसकी वजह से लोग अस्पतालों में आॅक्सीजन के लिए चक्कर लगा रहे थे। इसका मुख्य कारण है इन दिनों वृक्षारोपण नहीं किया गया। जिसकी वजह से पर्यावरण दूषित हो रहा है। इसके संरक्षण के लिए सरकार ने वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन करके प्रदेश को हरा भरा बनाने का योगी सरकार ने बीणा उठाया। उक्त बातें सदर विधायक लाल बहादुर ने रविवार को राजकीय क्षय रोग अस्पताल में पौधरोपण करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम हर वर्ष एक पेड़ लगाकर उसका पोषण करना चाहिए। जिससे हमारे प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश को होने वाले ग्लोबल वार्मिंग से बचाया जा सके। इस मौके पर सदर एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव, डीएफओ डाॅ. आरएस यादव, हुबलाल दिवाकर, सैलाबी प्रधान मो. उमर, मानसिंह, संदीप अग्रहरि आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor