नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे युवा

कौशाम्बी

जिले में बेरोजगारों का गुस्सा घर से निकल कर सड़क तक पहुंचने लगा हैं। सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। जिले के बेरोजगार युवक सेना भर्ती पुनः चालू किए जाने की मांग को लेकर मंझनपुर मुख्यालय जा धमके। जिले के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवक डायट मैदान से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। बेरोजगार युवाओं ने आवाज बुलंद करते हुए सरकार से सेना में पीआरओ की भर्ती को पुनः खोलने की मांग किया। युवाओं ने बताया कि सेना भर्ती खुलने के इंतजार में उनकी उम्र बढ़ती जा रही है। आयु सीमा अधिक होने के बाद उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी। बेरोजगार युवक डीएम से मिलकर अपनी समस्या बताने के लिए कार्यालय तक पहुचे। लेकिन डीएम के न मिलने पर एडीएम मनोज कुमार से मुलाकात की। उन्हें राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से युवाओं ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना के कारण सेना में पीआरओ की भर्ती बंद है। भर्ती बंद होने से युवाओं का सपना चकनाचूर हो रहा है। सरकार को बेरोजगारों की कोई फिक्र नहीं है। यदि शीघ्र ही भर्ती नहीं चालू की गई तो युवक ओवरएज हो जाएंगे। युवाओं के हित में सरकार को भर्ती खोलनी चाहिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor