कौशाम्बी
कौशाम्बी जिले में आईआरएडी मोबाइल ऐप योजना लागू की गई जिसके उद्देश्य सभी के लिए सुरक्षित सड़के हैं। इसके संदर्भ में पुलिस ऑफिस स्थित दुर्गा भाभी सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सभी थानों के थाना प्रभारियों, उप निरीक्षकों तथा कंप्यूटर ऑपरेटरों को DIO_NIC द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस ऐप के इस्तेमाल का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्तियों को बिना किसी देरी के मेडिकल सहायता पहुंचाने तथा पुलिस ट्रांसपोर्ट हाईवे अथॉरिटी व स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय बिठाना है।