पुलिस को देख अपह्रत बालक को छोड़ भगा ट्रक चालक

कौशाम्बी

कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बे में चौकी प्रभारी कामता प्रसाद सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।तभी वहां से गुजर रहे ट्रक चालक ने सघन चेकिंग को देखते ही अपह्रत बालक को छोड़कर ट्रक चालक भागा।ट्रक चालक को भागते देख पुलिस ने ट्रक चालक को दौड़ा कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक फरार हो गया । एस पी अभिनंदन सिंह के निर्देशानुसार मूरतगंज चौकी प्रभारी कामता प्रसाद अपने हमराहियों संग हेडकांस्टेबल आनंद सिंह व हेड कास्टेबल शिवपूजन व कास्टेबल कमलेश कुमार मूरतगंज तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चला रखे थे। इधर पुलिस वाले अन्य गाड़ियों के अभिलेख देखते हुए गाड़ियों की तलाशी ले रहे थे ।तभी एक ट्रक चालक ने पुलिस की सख्ती देखते हुए एक अपह्रत किए गए बालक जिसकी उम्र करीब 11 वर्ष उसको उतार कर बहुत ही रफ्तार से अपनी ट्रक को इलाहाबाद की तरफ भागने लगा। पुलिस वाले कुछ समझ पाते कि एक लड़का रोता हुआ सड़क के किनारे खड़ा था ।जब चौकी इंचार्ज कामता प्रसाद उस लड़के की तरफ गए और रोने का कारण पूछा तब वो लड़के ने अपना नाम अंकित पुत्र दिनेश निवासी कक रैया थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज बताया और कहा कि ट्रक ड्राइवर ने मुझे जबरजस्ती गाड़ी पर बैठा कर कहीँ ले जा रहा था। वो जैसे आप पुलिस वालों को देखा तो मुझे उतार कर भाग गया। इतना सुनते ही चौकी इंचार्ज कामता प्रसाद अपने हमराहियों संग सड़क पर काफी दूर तक उक्त ट्रक का पीछा किया, लेकिन ट्रक चालक का कोई सुराग नही लग पाया। चौकी प्रभारी कामता प्रसाद ने उस बालक को फुसलाते हुए दिलासा दिया कि बेटे हम तुम्हे माँ व बाप के पास भेज देंगे ।आप परेशान मत हो ।चौकी प्रभारी कामता प्रसाद ने इसकी सूचना अपने आलाधिकारियों को देते हुए उक्त लड़के के संबंधित थाने पर सूचना दिया और लड़के के परिजनों को सूचना दे दी गई ।चौकी प्रभारी की कार्यशैली से लोगो मे सराहना हो रही है कि आज अगर मूरतगंज पुलिस अपनी ड्यूटी पर तैनात न होती तो न जाने उस लड़के को ट्रक चालक कहाँ लेकर जाता ।जिससे कि लड़के के परिजनों में खुशी की लहर है। परिजनों ने मूरतगंज पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor