कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के सैंता गांव में शिवसागर खेत जुताई कर रहा था तभी हरी लाल का 8 वर्षीय पुत्र नरेंद्र खीरा खाने की चाहत में ट्रैक्टर के पीछे पीछे दौड़ने लगा। ट्रैक्टर के पीछे दौड़ते समय रोटावेटर की चपेट में आकर मासूम फंस गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से मासूम के परिवार में मातम छाया हुआ है।