ओवरटेक के चक्कर मे डिवाइडर से टकराई बाइक,एक की मौत,दो घायल

कौशाम्बी

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर चीनी मिल के पास ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित बाइक सवार तीन युवक डिवाइडर से टकरा गए ,हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई है जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से दोनों युवकों को रिफर कर दिया। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भड़ेसर के मजरा घना पुरवा निवासी मोहम्मद राशिद उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र सुबराती अपने साथी वसीम अहमद और मोहम्मदअली रिजवी को लेकर बाइक से भरवारी की ओर से आ रहा था जैसे ही बाइक सवार युवक वशिष्ठ चीनी मिल कादीपुर के पास पहुंचे एक तेज गति से ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे ट्रक चालक दूसरे ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे इसी ओवर टेक के चक्कर में ट्रक से बचने के लिए बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकरा गए डिवाइडर से टकराते ही बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। हादसे को देखकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे ,मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस के साथ-साथ घायलों के परिजनों को दी। इस हादसे में मोहम्मद राशिद पुत्र शुब राति निवासी घंनका का पुरवा की घटनास्थल पर मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor