कौशाम्बी
कड़ा धाम कोतवाली इलाके के सौरई बुजुर्ग के समीप बारातियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप सवार 21 लोग घायल हो गए। चीख- पुकार सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कड़ा सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने सभी का इलाज शुरू किया। दुर्घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आईं। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं हादसे में घायल 19 लोगों का सीएचसी में ही इलाज चल रहा है। सभी लोग बीतीरात टांडा गांव से सौरई बुजुर्ग बारात में आए थे। आज सभी लोगों ने गंगा स्नान की योजना बना डाली। इनमे कई बच्चे भी शामिल रहे। एक पिकअप में सवार होकर सभी लोग कड़ा के कुबरी घाट जा रहे थे। कड़ा सीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर असलम ने बताया कि पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी थी। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया है।