झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,आग में जलकर पालतू मवेशियों की मौत,लाखो का हुआ नुकसान

कौशाम्बी,

झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,आग में जलकर पालतू मवेशियों की मौत,लाखो का हुआ नुकसान,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के टिकरी अड़ार पर गांव में शुक्रवार की दोपहर शार्ट सर्किट के चलते झोपड़ी में आग लग गयी।इस आगजनी में तीन मवेशियों की जलकर मौत हो गई वही पीड़ित का अन्य घरेलू सामान सहित करीब 80 हजार की नगदी भी स्वाहा हो गयी।सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने मामले की जांच पड़ताल की है।घटना के बाद पीड़ित का रोरोकर बुरा हाल है।

नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के अंतर्गत टिकरी अड़ार निवासी राजेश पटेल पुत्र केदारनाथ गांव में ही अपना पक्का मकान बनवा रहा है।राजेश निर्माणाधीन मकान के सामने ही छप्पर आदि डालकर अपने परिवार के साथ गुजर बसर करता है।बताते हैं कि शुक्रवार की दोपहर राजेश किसी काम से देवीगंज बाजार गया था तभी शार्ट सर्किट के चलते उसके आशियाने में आग लग लगी।घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया।गांव वालों ने मामले की सूचना राजेश को देते हुए अपने स्तर से आग बुझाने में जुट गए लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग की इस विभीषिका में पीड़ित की दो बकरी, एक भैंस, 5 बोरा गेंहू, 5 बोरी लहसुन, 4 कुंतल महुआ, 5 बोरी आलू, नए घर के लिए वायरिंग का रखा करीब 10 हजार का सामान, चारपाई, बिस्तर, साइकिल सहित करीब 80 हजार की नगदी व अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया।मामले की जानकारी होने पर कड़ाधाम पुलिस व राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।इस आगजनी में पीड़ित को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor