कौशाम्बी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन

कौशाम्बी

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में चौथे चरण में कौशाम्बी जिले के सभी 8 विकास खंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया जाएगा। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद नामांकन पत्रों की बिक्री समेत अन्य गतिविधियां तेज कर दी गई है।मतपत्रों को बिक्री शुरू कर दी गई है। मतदान होने के बाद मत पेटिका जमा करने के लिए स्ट्रांगरूम व मतगणना के लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है। सीसी टीवी कैमरा की निगरानी व कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कराई जाएगी। जनपद में कुल 26 जिला पंचायत सदस्य पदो के लिए, 654 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए, 451 प्रधान पदो के लिए एवम 5871 ग्राम पंचायत सदस्य पदो के लिए चुनाव कराया जाएगा। चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए अफसरों ने कवायद तेज कर दी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor