रेलवे लाइन पर आ गया अचानक भेड़ों का झुंड,ट्रेन से कटकर तीस भेड़ों की हो गई मौत,बड़ा ट्रेन हादसा टला

कौशाम्बी,

रेलवे लाइन पर आ गया अचानक भेड़ों का झुंड,ट्रेन से कटकर तीस भेड़ों की हो गई मौत,बड़ा ट्रेन हादसा टला,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भरवारी रेलवे स्टेशन के नौडिया गाँव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से तीस भेड़ो की मौत हो गयी। घटना के बाद भेड़ चरा रहे दो युवक मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक को साफ किया और ट्रेन को रवाना किया।

मंगलवार की सुबह लगभग 9:25 बजे गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरी चौरा एक्सप्रेस भरवारी रेलवे स्टेशन पर रूकी और दो मिनट के स्टापेज के बाद कानपुर की ओर रवाना हुई। अभी ट्रेन भरवारी रेलवे स्टेशन से तकरीबन 1.5 किलोमीटर दूर नौडिया गाँव के पास ही पहुंची थी कि कुछ चरवाहे भेड़ों का झुंड लेकर रेलवे ट्रैक पार करने लगने इतने में ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 30 भेड़ों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।

यह नज़ारा देखकर भेड़ चरा रहे चरवाहे डर के कारण मौके से भाग निकले। घटना के बाद ट्रेन के इंजन में भेड़ो की हड्डियां फंसने के चलते कुछ दूर आगे चलने के बाद ट्रेन रूक गयी। लोको पायलट व गार्ड भरवारी रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना देते हुए ट्रेन को रोक दिया।

ट्रेन में मौजूद टेक्निकल टीम ने इंजन में फंसे मलबे को निकाला और इंजन आदि की जांच के उपरांत तकरीबन 20 मिनट ट्रेन रूकने के बाद ट्रेन आगे की‌ ओर रवाना हुई। घटना की सूचना पर आरपीएफ पुलिस भी मौके पर जांच पड़ताल को पहुंची ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor