नोडल अधिकारी ने कड़ा सीएचसी और कड़ा धाम थाना का किया निरीक्षण

कौशाम्बी

जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी सुधीर महादेव बोबडे रविवार को जनपद आए हैं। इनके आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है। नोडल अधिकारी ने सोमवार को कड़ा धाम थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना हेल्प डेस्क की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही पूछा कि कैसे आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। इस दौरान उन्हें पता चला कि कम्प्यूटर आपरेटर कोरोना पाजिटिव हो गया है। इस पर उन्होंने आपरेटर से फोन पर बातचीत की। साथ ही पूछा कि क्या उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल किट मिली है। आपरेटर ने बताया कि उन्हें सारी सुविधाएं मिली हैं। इसके बाद वह कड़ा सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे। टीकाकरण की जानकारी ली। तीन बजे तक पांच लोगों को कोरोना का टीका लगा था। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाए। सभी गांवों में निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए। अधिकारी भ्रमण कर निगरानी समितियों की जांच करें कि वह काम कर रही है या नहीं। कहा कि निगरानी समितियों के सक्रिय होने पर ही टीकाकरण में तेजी आएगी। इसके अलावा अन्य जानकारियां भी सीधे मिलेंगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फील्ड पर जाकर काम करें। फील्ड के अधिकारी फील्ड में ही होने चाहिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor