लखनऊ
यूपी में तीन जिलों के DM बदले गए, कोरोना काल में सरकार की फजीहत कराने वाले प्रयागराज के DM भानु चंद्र गोस्वामी हटाए गए। संजय कुमार खत्री संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम को DM प्रयागराज बनाया गया। सुजीत कुमार को DM कौशांबी बनाया गया। दिनेश चंद्र विशेष सचिव संस्कृति को DM बहराइच बनाया गया। भानु चंद्र गोस्वामी को यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण का CEO बनाया गया। अमित कुमार सिंह को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम का अतिरिक्त प्रभार। शम्भू कुमार DM बहराइच को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया।