विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कौशाम्बी

डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार में शासन द्वारा निर्देशित निर्माण कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण, सेतु निगम, पीएमजीएसवाई, यूपी पीसीएल, सीएनडीएस एवं राजकीय निर्माण निगम सहित अन्य विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि सार्वजनिक भवनों के निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहंी होगी। उन्होने कहा कि उपलब्ध धन के सापेक्ष निर्माण कार्यों की प्रगति गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं समयबद्धता के साथ ही पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को सरकारी भवनों, निजी स्कूल तथा कालेजों का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता की जॉच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं को निरन्तर भ्रमणशील रहकर सरकारी भवनों के हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में यदि किसी भी प्रकार की कमी पायी जाती है तो संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी। उन्होने बस डिपो भरवारी, सैनिक कल्याण, सीएचसी करारी, कस्तूरबा गांधी आवासीय, अग्निशमन केन्द्र, स्टेडियम, कान्हा गौशालाओं एवं प्रशासनिक भवनों सहित अन्य भवनों के निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor