CDO ने कौशाम्बी ब्लॉक,CHC कनैली एवं CVO  व CDPO का किया आकस्मिक निरीक्षण,वरिष्ठ सहायक को सस्पेंड करने के दिए निर्देश 

कौशाम्बी,

CDO ने कौशाम्बी ब्लॉक,CHC कनैली एवं CVO  व CDPO का किया आकस्मिक निरीक्षण,वरिष्ठ सहायक को सस्पेंड करने के दिए निर्देश ,

यूपी के कौशाम्बी CDO डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने ब्लॉक कौशाम्बी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान BDO  प्रवीण कुमार उपस्थित पाये गयें तथा ब्लॉक में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर वरिष्ठ सहायक दीपक सिंह 08 फरवरी 2024 से लगातार अनुपस्थित चल रहें है।

मनरेगा योजना के अन्तर्गत ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत तकनीकी सहायक संजीव कुमार श्रीवास्तव आज अनुपस्थित पाये गये तथा उपस्थिति पंजिका में प्रशिक्षण अंकित है।ब्लॉक में तैनात अन्य कार्मिकों की उपस्थिति का लाइव लोकेशन कराने पर इन दोनों कार्मिकों को छोड़कर सभी कार्मिक क्षेत्र में ही पाये गये।

सीएसओ को BDO कौशाम्बी ने वरिष्ठ सहायक दीपक सिंह की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में अवगत कराया कि कार्यालय में अनुपस्थित चल रहे है, जिससे विकास खण्ड में जनपद स्तर एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले डॉक पत्रों का पृष्ठांकन समय से नहीं हो पाने के कारण सूचनाओं का संचरण समय से नहीं हो पा रहा हैं। इसके साथ ही प्रतिदिन आईजीआरएस एवं अन्य माध्यमों से शिकायतें प्राप्त हो रही है, जिसका निस्तारण वरिष्ठ सहायक को करना है, परन्तु प्राप्त आईजीआरएस/शिकायतों का निस्तारण समय पर न होने के कारण ब्लॉक की प्रगति प्रभावित हो रही हैं।

CDO ने DDO को निर्देशित किया कि वरिष्ठ सहायक दीपक सिंह द्वारा कार्यालय में लगातार अनुपस्थित रहने, कार्यो का समय से निस्तारण न करने एवं आईजीआरएस/शिकायत का समय से निस्तारण न करने के कारण विकास खण्ड की छवि धूमिल करने तथा शासकीय दायित्वों के प्रति घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण वरिष्ठ सहायक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उन्हें अवगत करायें।

CDO द्वारा ब्लॉक में ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण व प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की पूर्ति तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में समूह गठन की प्रगति खराब पाये जाने पर सभी कर्मचारियों को चेतावनी जारी कर एक सप्ताह के अन्दर लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दियें गये।

CDO द्वारा CHC कनैली के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित पायें गये तथा उन्होंने उपस्थित मरीको एवं तीमारदारों से वार्ता कर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई ठीक प्रकार से न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कनैली को बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सनिश्चित करने के निर्देश दियें।

उन्होंने कार्यालय-पशुचिकित्साधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी कौशाम्बी का भी आकस्मिक निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor