कौशाम्बी
प्राथमिक विद्यालय भदवां में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा ज्ञानोत्सव चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी एवं खण्डशिक्षा शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार उपस्थित रहे। चौपाल का शुभारंभ माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। चौपाल में सभी ग्राम वासियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने बेसिक शिक्षा विभाग में सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन प्रेरणा अभियान के अंतर्गत ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के बारे में ग्राम वासियों से चर्चा करते हुए बताया कि सरकार का ये महत्वांकाक्षी अभियान है जिसे आप सभी की सहभागिता से ही सफल बनाया जा सकता है। सरकार ने कायाकल्प अभियान के तहत प्रत्येक सरकारी विद्यालय के भौतिक स्वरूप को बेहतर करने का बीड़ा उठाया हुआ है जिसे आप सभी महसूस कर रहे होंगे। विद्यालय के पुस्तकालय कक्ष के शुभारंभ के पश्चात अपने संबोधन में उन्होंने विद्यालय को विधायक निधि शुरू होने के बाद हर प्रकार से सहयोग देकर विद्यालय में स्मार्ट क्लास स्थापित किए जाने की घोषणा की। भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने उपस्थित सभी महिलाओं से अपनी अपनी बेटियों को अनिवार्य रूप से शिक्षित कर आत्म निर्भर एवं स्वालम्बी बनाने हेतु आग्रह किया गया जिससे कि सरकार का मिशन शक्ति अभियान सार्थक एवं सफल हो सके। खण्डशिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने चौपाल में उपस्थित सभी अभिभावकों को प्रेरणा लक्ष्य सहित मिशन प्रेरणा एवं ज्ञानोत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी गयी एवं समुदाय विद्यालय को और भी आगे आकर सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के सहायक अध्यापक सुभाषचंद्र को विदाई भी दी गई जिनका अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के अंतर्गत अपने गृहजनपद स्थानांतरण हो गया है। चौपाल एवं ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में एसआरजी ओमप्रकाश सिंह, कमलेश तिवारी, सिराथू एआरपी टीम से सतीश चंद्र, शचीन्द्र मिश्र, मनोज कुमार, राजकिशोर शुक्ला, पीयूष त्रिपाठी, संकुल प्रभारी विद्याचरण शुक्ल , प्रधानाध्यापक सुनील रैना , मौसम नारायण, अनुराग सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । कार्यक्रम का संचालन व्योमेश मिश्रा ने किया ।