कौशाम्बी,
सांसद खेल स्पर्धा में पहले दिन शामिल हुए 5358 खिलाड़ी,कौशाम्बी के 08 व प्रतापगढ़ के 04 ब्लॉक में हुई प्रतियोगिता,
कौशाम्बी विकास परिषद के तत्वाधान में संसद खेल स्पर्धा का मंगलवार से शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता प्रतापगढ़ व कौशाम्बी सांसदीय क्षेत्र के कुल 12 ब्लॉको में आयोजित हुई। प्रतियोगिता संसदीय क्षेत्र के 5358 ने हिस्सा लिया। कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर कड़ा ब्लाक के फांसैया मैदान में खेल का शुभारंभ किया तथा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किया ।विजेता खिलाड़ियों को जिला संसदीय क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा, जो जिला स्टेडियम में होगी।
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता वर्षा के कारण थोड़ी देर से प्रभार हुई। करीब 12 बजे से शुरू हुई प्रतियोगिता में छात्रों के बीच बालक व बालिका वर्ग की 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ व बालक वर्ग की 800 मीटर, 1500 मीटर व 300 मीटर की दौड़ हुई। इसके अलावा लंबी कूद व ऊंची कूद की प्रतियोगिता हुई। सांसद मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडेय ने बताया कि संसादीय क्षेत्र के कड़ा ब्लॉक में 546, कालाकांकर में 224, कुंडा में 89, कौशाम्बी में 721, चायल में 385, नेवादा में 400, बाबूगंज में 60, बिहार में 384, मंझनपुर में 639, मूरतगंज में 472, सरसवां में 582 व सिराथू में 722 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 16 फरवरी तक होगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक स्तर पर बनाए गए सभी संयोजक व ब्लॉकों में बनाए गए मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक शीतल पटेल,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा देवी ,भूपेंद्र सिंह पटेल, मुन्ना पटेल, संदीप मिश्रा, उमेश केसरवानी ,जय सिंह पटेल ,जितेंद्र सोनकर ,प्रेमचंद चौधरी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।