DDR पब्लिक इंटर कालेज भरवारी में मेधावी विद्यार्थी सम्मान एवम होली मिलन समारोह समारोह का हुआ आयोजन

कौशाम्बी,

DDR पब्लिक इंटर कालेज भरवारी में मेधावी विद्यार्थी सम्मान एवम होली मिलन समारोह समारोह का हुआ आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के DDR पब्लिक इंटर कालेज भरवारी में मंगलवार को मेधावी विद्यार्थी सम्मान एवम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद झांसी क्षेत्र के शिक्षक विधायक डा.बाबू लाल तिवारी रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया, इस दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद विद्यालय के मेधावी छात्र/छात्राओं को मुख्य अतिथि व प्रबंधक द्वारा प्रमाणपत्र मेडल व उपहार दिया गया।

उपस्थित छात्र/छात्राओं व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक बाबू लाल तिवारी ने कहा कि बच्चों में तमाम तरह की प्रतिभाएं छिपी होती है। बस उसे दिखाने के लिए एक मंच की जरूरत होती है,और विद्यालय ही एक ऐसा मंच है जो बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाएं निखारने का काम करता है।

कालेज के प्रबंधक संजय उपाध्याय ने सभी मेधावी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे आगे की कक्षा की तैयार करने लिए उच्च स्तर पर मेहनत करें और अपनी अगली कक्षाओं में प्रवेश लेते हुए पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चंद्र भूषण पांडे ने किया ।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक संजय उपाध्याय, कालेज की प्रधानाचार्या पुष्पा रानी विश्वास, नेशनल इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, करूणेश त्रिपाठी, निधि त्रिपाठी, प्रमोद कुमार पांडे, जीतेन्द्र मिश्रा सहित तमाम शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor