कौशाम्बी,
बिना रजिस्ट्रेशन व मानक विहीन चल रहे आदर्श पॉली क्लीनिक को डिप्टी सीएमओ ने किया सीज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बिना रजिस्ट्रेशन व मानक विहीन चल रहे अस्पतालो और क्लीनिक पर लगातार स्वास्थ्य विभाग सीलिंग की कार्यवाई कर रहा है,इसके बावजूद तमाम ऐसे क्लीनिक और अस्पताल आज भी स्वास्थ्य विभाग के ही अधिकारियो और कर्मचारियों की शह पर धड़ल्ले से संचालित हो रहे है।
ताजा मामला कोखराज थाना के पास चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन के आदर्श पॉली क्लिनिक का है जिसे बार बार शिकायत करने के बाद डिप्टी सीएमओ डाक्टर हिंद प्रकाश मणि अपनी टीम के साथ पहुंचे और जांच के बाद बिना रजिस्ट्रेशन व मानक विहीन चल रहे क्लीनिक को सीज कर दिया और नोटिस चस्पा कर दिया।